Nusrat Jahan ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड Yash Dasgupta संग रिश्ते पर लगाई मुहर? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

05 Sep, 2021
Nusrat Jahan ने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड Yash Dasgupta संग रिश्ते पर लगाई मुहर? सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

 

टीएमसी सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां (Nusrat Jahan) पिछले कई दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ दिनों पहले ही नुसरत ने बच्चे को जन्म दिया है और फिर एक बार वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गईं है। नुसरत और उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे नुसरत ने भी शेयर किया है।

यश दासगुप्ता से जुड़ रहा है नाम


दरअसल, नुसरत जबसे पति निखिल जैन से अलग होने का ऐलान किया है तब से ही उनका नाम एक्टर और उनके क्लोज फ्रेंड यश दासगुप्ता के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। इस बीच नुसरत ने एक फैन मेड वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखी देखने को मिल रही है।

बता दें कि सोशल मीडिया पर कई लोगों नुसरत के बेटे के पिता के बारे में सवाल कर रहे हैं। फैन्स उनके बेटे एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे हैं। ऐसे में एक फैन पेज ने वीडियो शेयर किया है, जिसका कैप्शन में लिखा है, 'यीशान के जन्म के लिए यशरत को मुबारकां। हमें अभी तक हमारे बेबीजान की एक भी झलक नहीं मिली है, इसलिए मैंने आप दोनों के लिए यह छोटा सा वीडियो मैसेज बनाया है। नुसरत के फैन्स की तरफ से यीशान को खूब सारा प्यार।'

कौन है नुसरत जहां के पति?

सरत ने 19 जून 2019 को टर्की के बोडरम सिटी में निखिल जैन से शादी की थी और ये बोला था कि निखिल के जीवन का हिस्सा बनना, उनके लिए बिल्कुल किसी ख्वाब के सच होने जैसा है। खिल जैन के बंगाल के प्रतिष्ठित कारोबारी परिवार से ताल्लुकात हैं। निखिल का साड़ियों का फैमिली बिजनेस है। उनके साड़ी के ब्रांड का नाम है 'रंगोली'। उनके पिता मोहन कुमार जैन ने टेक्सटाइल के बिजनेस की शुरुआत की थी। ये आज कोलकाता के अलावा हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु और विजयवाड़ा में काफी फैला हुआ है।

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK