Israel Hamas War: गाजा युद्धविराम समझौते के तहत हमास शनिवार को रिहा किए जाने वाले चार इजरायली बंधकों के नामों की घोषणा की है। इज्जेल्डीन अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा कि करीना अरिएव, डेनिएला गिल्बोआ, नामा लेवी और लिरी अलबाग मुक्त होने वाले अगले बंधक होंगे। इजरायल में कैद दर्जनों फलस्तीनियों के बदले इन चार बंधकों को रिहा किया जा रहा है। इससे पहले भी हमास ने कई बंधकों को मुक्त करके इजरायल से फिलीस्तीन के नागरिकों को रिहा कराया है। हमास द्वारा बंधकों को रिहा करने की वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...