Israel-Iran War: इजराइल युद्ध में लगातार अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन कर रहा है। बार-बार संयुक्त राष्ट्र द्वारा चेतावनी लिए जाने पर भी उसने मासूम बच्चों पर बम बरसाना, स्कूल, कॉलेजों और अस्पतालों को बर्बाद करना जारी है। इसके बाद इजराइल ने अब नया कारनामा कर दिखाया है। इजराइल की सेना ने 13 अक्टूबर को लेबनान में टैंक से शांतिरक्षक बल परिसर का मेन गेट तोड़ दिया और टैंक को अंदर लेकर घुस गया। इसके बाद 34 देशों के साथ भारत भी इजरायल के खिलाफ हो गया है। भारत यूएनआईएफआईएल का समर्थन करने वाले 34 देशों द्वारा जारी संयुक्त बयान में कहा है कि शांति सैनिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इसे मौजूदा यूएनएससी प्रस्तावों के अनुसार सुनिश्चित किया जाना चाहिए।