स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Itel कम कीमतों में शानदार स्मार्टफोन उपलब्ध कराने के लिए जानी जाती है। हाल ही में लॉन्च किए गए इसके स्मार्टफोन Vision 2S ने भारतीय बाजार में धूम मचा दी है। लेकिन Itel इतनी कम कीमतों में इतने बेहतरीन स्मार्टफोन कैसे बनाता है, इसी बात को जानने के लिए जागरण Hitech की टीम पहुंची Itel की फैक्ट्री में जहां पर हमने देखा इस स्मार्टफोन के निर्माण की सारी बारीकियों को। साथ ही हमारी टीम ने Itel के सीईओ Arijeet Talapatra से बातचीत भी की।
स्टेट ऑफ दी आर्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट Itel के शानदार स्मार्टफोन निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यहां पर अत्याधुनिक टेक्नॉलजी के द्वारा स्मार्टफोन का निर्माण तो किया ही जाता है, साथ ही सुरक्षा की बारीकियों पर भी खास ध्यान दिया जाता है। आइए जानते हैं क्यों हैं Itel के स्मार्टफोन इतने खास।