एक्सपर्ट से जानें: कमर, जोड़ों और हड्डियों में दर्द का कारण, लक्षण और उपचार

21 Jul, 2021

मौजूदा भागदौड़ वाली जिंदगी में पता नहीं कब शरीर के किसी भाग का दर्द हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन जाता है, इसका हमें पता भी नहीं चलता। अगर बात करें हड्डियों की तो हड्डियों में या जोड़ों में दर्द समस्या अक्सर लोगों को हो जाती है।  यदि शुरुवात में ही हम हड्डियों की मजबूती की ओर ध्यान दे तो आगे चल कर गठिया जैसी बिमारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज के Jagran Dialogues के सेशन में हम जान रहे हैं की क्या है हड्डियों में दर्द के कारण और उससे बचने के उपाए।  हमारे साथ हैं ख़ास मेहमान: Dr Sandeep Kapoor जो Trauma & Joint replacement surgeon और director हैं Healthcity Super Speciality Hospital, Lucknow में। 

उम्र के साथ ही हड्डी के रोग बढ़ते हैं। इसलिए बहुत ज़रूरी है की अधिक से अधिक कार्य करने के साथ ही सेहत के लिए व्यायाम करें, वरना बढ़ती उम्र में हड्डियों से संबंधित रोग शुरू हो जाते हैं। इसलिए हड्डी के रोगों से बचाव के लिए शुरू से ही सतर्क रहे, वरना बाद में दवा और आपरेशन ही विकल्प बचता है।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK