मौजूदा भागदौड़ वाली जिंदगी में पता नहीं कब शरीर के किसी भाग का दर्द हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन जाता है, इसका हमें पता भी नहीं चलता। अगर बात करें हड्डियों की तो हड्डियों में या जोड़ों में दर्द समस्या अक्सर लोगों को हो जाती है। यदि शुरुवात में ही हम हड्डियों की मजबूती की ओर ध्यान दे तो आगे चल कर गठिया जैसी बिमारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आज के Jagran Dialogues के सेशन में हम जान रहे हैं की क्या है हड्डियों में दर्द के कारण और उससे बचने के उपाए। हमारे साथ हैं ख़ास मेहमान: Dr Sandeep Kapoor जो Trauma & Joint replacement surgeon और director हैं Healthcity Super Speciality Hospital, Lucknow में।
उम्र के साथ ही हड्डी के रोग बढ़ते हैं। इसलिए बहुत ज़रूरी है की अधिक से अधिक कार्य करने के साथ ही सेहत के लिए व्यायाम करें, वरना बढ़ती उम्र में हड्डियों से संबंधित रोग शुरू हो जाते हैं। इसलिए हड्डी के रोगों से बचाव के लिए शुरू से ही सतर्क रहे, वरना बाद में दवा और आपरेशन ही विकल्प बचता है।