Jagran Dialogues: डर की राजनीति में मुख्य किरदार निभाने वाले विनीत कुमार सिंह ने Dainik Jagran डिजिटिल से खास बातचीत की है। उन्होंने अपने किरदार, सीरीज पर खुलकर बातें की हैं। इसके अलावा उन्होंने कई मसलों पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने एक बार फिर कहा कि ये सीरीज किसी की बायोपिक नहीं है।
उन्होंने बताया कि उनके पिता जी ने इस सीरीज के बाद उनसे क्या कहा। विनीत ने बताया कि वो आगे करियर में किस तरह के किरदार निभाना चाहते हैं। आजकल जिस तरह फिल्मों और कलाकारों का बॉयकॉट किया जाता है, वो कितना सही है। ओटीटी ने किस तरह सिनेमा बदला है इस पर भी उन्होंने अपनी बात रखी है।