Jagran HiTech Awards 2023 Red Carpet : जागरण न्यू मीडिया के प्रमुख ऑटो और टेक ब्रांड Jagran HiTech ने हाल ही में टेक्नोलॉजी और ऑटोमोटिव सेगमेंट के एनुअल प्रोग्राम "जागरण हाईटेक अवार्ड्स 2023" को दिल्ली में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह में ऑटो और टेक में शानदार प्रदर्शन करने वालों को Award दिया गया। इस समारोह में देशभर के दिग्गज टेक-ऑटो इंथुजियास्ट और इंडस्ट्री लीडर्स ने हिस्सा लिया।
जागरण हाईटेक का यह प्रोग्राम ऑटो-टेक उद्योग में सबसे प्रतीक्षित कार्यक्रम में से एक है। इस कार्यक्रम में टेक और ऑटो से जुड़े शख्सियतों ने मोबाइल और मोबिलिटी में हो रहे इनोवेशन, ग्रोथ और कस्टमर एक्सपीरियंस को लेकर अपने विचार रखें। देखें Red Carpet की एक झलक।