Priyank Kanoongo Exclusive Interview: जागरण मंथन के पचीसवें एपिसोड में जागरण टीवी की Political Editor स्मृति रस्तोगी ने फ़िरोज़ प्रियंक कानूनगो से खास बातचीत की है। आपको बता दें फ़िरोज़ प्रियंक कानूनगो एनसीपीसीआर के चेयरपर्सन है। इस खास बातचीत में इन्होंने बातया कि दारुल ऊलूम देवबंद और गजवा-ए-हिंद असल में होता क्या है। इसके साथ ही मदरसों में क्या पढ़ाया जात है और कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने इनपर एफआईआर क्यो की थी। सब बतों का जवाब मिलेगा इस खास इंटरव्यू की वीडियो में।