Jagran Manthan: मेट्रो एक ऐसा साधन है जो कि किफायती होने के साथ साथ लोगों का समय भी बूहुत बचाता है। यही वजह है कि आजकल हर शहर की सरकारें मेट्रो की तरफ रुख कर रहीं हैं। यूपी में भी मेट्रो के विस्तार की बड़ी योजना पर लगातार काम चल रहा है। यूपी में मेट्रो को अब गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, झांसी, बरेली और मेरठ में भी चलाने की योजना बनाई जा रही है। मेट्रो की वजह से इन जगहों पर रह रहे लोगों के रोजमर्रा का जीवन कफी हद तक सरल हो जाएगा। यूपी में फिलहाल लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के लोगों को मेट्रो की सुविधा मिल रही है।
यूपी में इन पांच शहरों में मेट्रो के सफलतापूर्वक संचालन के बाद अब UPMRC के आगे के क्या प्लान हैं। इन शहरों के बाद अब और कौन से शहर होंगे जिनमें मेट्रो फर्राटा भरेगी। किस तेजी से UPMRC काम कर रहा है। अब आगे के कार्य कितनी तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं JagranTV की Political Editor स्मृति रस्तोगी ने सुशील कुमार, MD, UPMRC से खास बात चीत में जाना। आप भी सुनिए ये खास बातचीत
Protest Against Trump: “Hands Off” Protest Against US President Donald Trump in 50 US States ...
Amrit Udyan 2025: Mughal Gardens Set to Open Next Month, Check Details, Date, Timings and ...
Republic Day Parade 2025: Know All About The Dates, Timing, Metro Routes, Tickets And More ...
Metro Viral Video: मेट्रो में हुई जमकर हाथापाई, चले लात घूंसे, वीडियो हुआ ...