Jammu & Kashmir: जम्मू कश्मीर में सेना के ऊपर एक बार फिर से आतंकी हमले की खबर सामने आई है। कल देर शाम जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में डेरा गली बुफिलेयाज मार्ग पर आतंकियों ने अचानक से सेना की दो गाड़ियों पर हमला कर दिया। आतंकियों की चरफ से किए गए इस हमले में सेना के 4 जवान शहीद हो गए हैं और 4 जवान घायल भी हुए हैं। घायल हुए जवानों को इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सेना पर हुए इस आतंकी हमले के बाद से ही सेना के जवान एक्शन में नजर आ रहे हैं और इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है। आतंकियों को ढूंढने के लिए ड्रोन से लेकर हैलीकॉप्टर तक की मदद ली जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा की शाखा पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट ने घात लगाकर किए गए इस हमले की जिम्मेदारी ली है।