Jammu & Kashmir: देश में इन दिनों ठंड अपने जोर पर है। पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बर्फबारी हो रही है। ऐसे में लोग इस मौसम में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पहाड़ों पर घूमने भी जा रहे हैं। उत्तरी कश्मीर में बारामुला जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में भी भारी बर्फबारी जारी है लेकिन इस बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचे 61 पर्यटक फंस भी गए। लेकिन सेना ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बचा लिया।
गुलमर्ग में भारी बर्फबारी के चलते फंसे 61 पर्यटकों को भारतीय सेना के जवानों ने बचा लिया। सेना की चिनार कोर की स्थानीय यूनिट के सैनिकों ने इस मिशन को अंजाम दिया। रेसक्यू करने के बाद सेना की तरफ से सभी पर्यटकों के लिए हीटिंग, स्लीपिंग बैग, गर्म कपड़ों की व्यवस्था की गई। मौसम साफ होने के बाद सभी पर्यटकों को उनकी मंजिल की तरफ भेज दिया गया।
Read more:-