Jammu & Kashmir News: जम्मू कश्मीर में बीते दिनों कई बार आतंकियों की तरफ से हमले किए गए हैं। इन हमलों में हमने वीर जवान भी खोए हैं। जिसके चलते सेना अब पूरी तरह से आतंकियों के खात्मे में जुट चुकी है। इसको लेकर अनंनतनाग में सेना की तरफ से आतंक विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को इस अभियान का तीसरा दिन था और आतंकियों को लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सेना को गुप्त सूत्रों के हवाले से मिली खबर के आधार पर इस अभियान की शुरूआत की गई है।