बॉलीवुड अभीनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन अपने तीखे औक तल्ख तेवरों के लिए जानी जाती हैं। इसी के जुड़ा राज्यसभा का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। राज्यसभा में उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह ने उन्हें जया अमिताभ बच्चन कहकर संबोधित किया तो इस बात पर वो भड़क उठी और विरोध दर्ज करवाया। आपको बता दें उस समय सदन में सांसद दिल्ली में हुए कोचिंग सेंटर के हादसे पर बोल रही थीं।
जया अमिताभ बच्चन कहे जाने पर नाराज होते हुए उन्होंने उपसाभपति से कहा, ‘सर, सिर्फ जया बच्चन बोल देते तो ये काफी रहता।' उपसाभपति हरिवंश नरायण सिंह ने जया बच्चन की बात सुनकर कहा कि यहां पूरा नाम लिखा हुआ था इसलिए मैंने इसे दोहराया है। इसपर जया बच्चन ने कहा, 'ये नया ट्रेंड शुरू हुआ है। जहां महिलाएं जो हैं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी। उनका कोई अस्तित्व नहीं है, उनकी कोई उपलब्धि नहीं है।’
Jaya Bacchan got upset because the chairman addressed her as Jaya Amitabh Bacchan.
It's true that women should have their own identity but her arrogance and the way she reacted.. Btw does she think she would be in Parliament if she wasn't the wife of Amitabh Bachchan? pic.twitter.com/uNIINo7lGQ
राज्यसभा में जया की इस नाराजगी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसी के साथ यूजर्स भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “उन्हें उनकी योग्यता के आधार पर काम पर रखा जाना चाहिए और उनका प्रतिनिधित्व किया जाना चाहिए, न कि उनके अभिनेता होने या उनके पति की योग्यता के आधार पर। यह बदलेगा लेकिन इसमें कई दशक लगेंगे।”
बीते दिनों दिल्ली के राव कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर सांसद जया बच्चन संसद में बोल रही थीं। उन्होंने इस मुद्दे पर कहा “बच्चों के परिवारों के बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा। उन पर क्या गुजरी होगी! तीन युवा बच्चे चले गए। मैं एक कलाकार हूं, मैं बॉडी लैंग्वेज और चेहरे के भाव समझती हूं। सब लोग अपनी-अपनी राजनीति कर रहे हैं। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए”।
Jaya Ekadashi 2025 Date: कब है जया एकादशी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा ...
Maha Kumbh 2025: Jaya Kishori Shares Her Experience Of Taking A Dip At The Sangam ...
Aishwarya Rai Birthday: Bachchan Family’s Silence Fuels Divorce Rumors ...
Pratibha Ranta Biography: Know the age, family, first TV show and more about Jaya from ...