JEE Advance Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की तरफ से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2024 यानी कि जेईई मेन्स के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। आपको बता दें एजेंसी की तरफ से परिणाम पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार ही 25 अप्रैल को घोषित किए गए हैं। इस बार के जेईई मेन सेशन-1 और सेशन-2 के कंबाइंड रिजल्ट में 56 उम्मीदवारों को पूरे 100 परसेंटाइल मिले हैं। कंबाइंड रिजल्ट में 100 परसेंटाइल स्कोर पाने वाले कुल 56 छात्रों में से 40 जनरल कैटेगरी से हैं, 10 ओबीसी और 6 जनरल ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से आते हैं।