Jharkhand: झारखंड के धनबाद जिले के एक निजी स्कूल में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस स्कूल की प्रिंसिपल देवा श्री पर आरोप है कि उन्होंने करीब 80 छात्राओं की शर्ट उतरवा कर केवल ब्लेजर में उन्हें घर भेजने पर मजबूर किया। हलांकि प्रिंसिपल ने ने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सरासर गलत है। इस तरह को कोई घटना नहीं हुई थी। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।