अरूणाचल प्रदेश को लेकर भारत और चीन का विवाद किसी से छुपा नहीं है। हाल ही में चीन ने नया अपना नया नक्शा जारी किया है। इस नए नक्शे में अरुणाचल प्रदेश को चीन के हिस्से में दिखाया गया है। इस मामले के बाहर आते ही विपक्ष मोदी सरकार से मामले में दखल देने की बात कह रहा है। कुछ नेताओं ने तो यहां तक कह दिया कि चीन ने लद्दाख की जमीन छीन ली है लद्दाख के लोगों ने कहा कि चीन की सेना हमारे इलाके में घुस आई है। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विपक्ष पर पलटवार करते हुए हिंदी चीनी भाई भाई का नारा याद दिलाते हुए सवाल दागे हैं।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस को घेरा। सिंधिया बोले- कुछ मुद्दे ऐसे हैं जिनकी शुरुआत कांग्रेस के शासनकाल में ही हुई थी। किस सरकार ने 'हिंदी चीनी भाई-भाई' के नारे के तहत भारत की लगभग 45000 वर्ग किलोमीटर जमीन खो दी थी? भारतीय जनता इसका जवाब जानना चाहती है।