Thug Life Movie Update : साउथ के सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मणिरत्नम के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ठग लाइफ' के कुछ महत्वपूर्ण हिस्सों की शूटिंग के लिए टीम दिल्ली में है। इस टीम में सिलंबरासन उर्फ सिम्बु भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, टीम ने एयरोसिटी दिल्ली के हनुमान मंदिर में कुछ सीन सूट किए हैं। शूटिंग से कुछ तस्वीरें भी लीक हुई है, जिसमें कमल हासन, सिम्बु, अभिरामी, नासर और वैयापुरी को देखा जा सकता है।
#ThugLife 📸
Shooting at Sankat Mochan Hanuman Mandir, Delhi. pic.twitter.com/qspuluNxVU
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) May 6, 2024
STR - King Of Transformation 🔥#SilambarasanTR changeover between CCV and #ThugLife is truly inspiring and both are directed by legend #Maniratnam 🫡 pic.twitter.com/sb78iOksty
— Kolly Corner (@kollycorner) May 6, 2024
फिलहाल कमल हासन नई दिल्ली में 'ठग लाइफ' की शूटिंग कर रहे हैं। कमल हासन के नए लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में 'ठग लाइफ' की टीम शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंची थी। पिछले दो हफ्ते से टीम दिल्ली में काम कर रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि 'ठग लाइफ' का दिल्ली शेड्यूल 12 मई तक चलेगा। इसके बाद का शेड्यूल चेन्नई में होगा। बता दें कि मणिरत्नम द्वारा निर्देशित 'ठग लाइफ' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। कथित तौर पर फिल्म में कमल हासन ने तीन भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म के जरिए मणिरत्नम और कमल हासन 36 साल बाद साथ आ रहे हैं।
फिल्म में कमल हासन के अलावा जोजू जॉर्ज, अभिरामी, अलावा तृषा, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जयम रवि नास्सर और गौतम कार्तिक जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म का संगीत ऑस्कर विजेता एआर रहमान ने तैयार किया है जबकि राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल, मद्रास टॉकीज और रेड जाइंट मूवीज इस फिल्म के निर्माता है। फिल्म 'ठग लाइफ' अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।