Kanguva Box Office Collection : साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है। मेकर्स को इस फिल्म से भारी नुकसान हुआ है। 14 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म 'कंगुवा' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी। फिल्म को रिलीज हुए 8 दिन हो चुके हैं और 'कंगुवा' बॉक्स ऑफिस 100 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है। फिल्म का बजट करीब 350 करोड़ बताया जा रहा है। लेकिन अब सूर्या ने मेकर्स को हुए नकुसान की भरपाई करने के लिए बढ़ा कदम उठाया है। इससे पहले सुपरस्टार रजनीकांत मेकर्स की मदद के लिए कुछ ऐसी ही काम कर चुके हैं।
ट्रैक टॉलीवुड की खबर के अनुसार, सूर्या ने 'कंगुवा' के प्रोड्यूसर टी.जे ज्ञानवेल के प्रोडक्शन हाउस ग्रीन स्टूडियोज के साथ दोबारा काम करने का फैसला किया है। 'कंगुवा' को बॉक्स ऑफिस पर जो भारी नुकसान हुआ है सूर्या उसके मुआवजे के तौर पर वे ग्रीन स्टूडियोज में दूसरी फिल्म में काम करेंगे। बताया जा रहा है कि सूर्या की ये फिल्म कम बजट में बनाई जाएगी ताकि आसानी से इसकी लागत निकाली जा सके। फिल्म के लिए सूर्या अपनी फीस भी कम करेंगे। फिल्म का टाइटल और उससे जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
बता दें कि इससे पहले रजनीकांत भी ये काम कर चुके हैं। इसी साल उनकी फिल्म ‘वेट्टैयन’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनी थी। फिल्म 150 करोड़ भी नहीं कमा पाई और फ्लॉप साबित हुई। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 259.01 करोड़ रुपए रहा था। ऐसे में रजनीकांत वेट्टैयन के प्रोडक्शन हाउस लाइका के साथ एक और फिल्म करने का फैसला लिया। अब सूर्या भी रजनीकांत की राह पर चल पड़े हैं।