टीवी जगत का पॉपुलर शो बैरिस्टर बाबू में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। यह ट्विस्ट लीप के तौर पर आएगा जिसके बाद बोंदिता का रोल प्ले कर रहीं औरा भटनागर नजर नहीं आएंगी। औरा भटनागर काफी लंबे समय से छोटी बोंदिता का रोल निभा रही हैं और इस रोल में उन्हें बहुत पसंद भी किया जाता है।
'बैरिस्टर बाबू' शो में बोंदिता अब बड़ी हो जाएगी। अब वो युवा बोंदिता का किरदार कनिका मान निभाने वाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार तो चैनल और मेकर्स बोंदिता के किरदार के लिए कनिका को कास्ट करने का फैसला ले चुके हैं। वहीं, शो में लीप को लेकर भी फैसला हो ही चुका है।
कनिका अब 2-3 दिनों में 'बैरिस्टर बाबू' की शूटिंग शुरू कर देंगी। कनिका मान ने 'गुड्डन तुमसे न हो पाएगा' में करीब 3 साल तक काम किया था। लेकिन फिर कुछ कारण से चैनल और निर्माताओं ने इस शो को बंद कर दिया था। अब कनिका बैरिस्टर बाबू से पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। वैसे तो बोंदिता के रोल के लिए कई एक्ट्रेस ने ऑडिशन दिया था। अभिनेत्री रीम शेख, अशनूर कौर का भी नाम इस रोल के लिए लिया जा रहा था, लेकिन आखिर में कनिका मान को फाइनल किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, नई कास्ट के साथ आने वाले महीने जून के आखिरी सप्ताह या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में शूटिंग शुरू हो जाएगी।