Pregnancy Enjoy करती नज़र आई Kareena Kapoor, White Dress में दिखी बेहद खूबसूरत- Watch Video

05 Nov, 2020

Bollywood Queen करीना कपूर खान मां बनने वाली हैं। इस समय वो दिल्ली में हैं और अपनी प्रेग्रेंसी को काफी एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं। प्रेग्रेंसी में भी  पहले की तरह ही अपने सभी काम पूरे करने में लगी हैं। करीना वैसे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी तस्वीरें आए दिन देखने को मिल रही हैं। हाल ही में बेबो को एक खूबसूरत सी व्हाइट ड्रेस में स्पॉट किया गया। इस ड्रेस में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। उनकी प्रेग्नेंसी का ग्लो फेस पर साफ झलक रहा था। करीना ने जो मैक्सी ड्रेस पहनी थी उसमें नीचे की ओर ऐ-सिमिट्रिकल डिजाइन थी, जो उस ड्रेस का सबसे बड़ा स्टाइल एलिमेंट भी रहा। इसका फ्लेयर्ड डिजाइन बेबो के बेबी बंप को पूरी तरह से हाइड करते हुए दिख रहे थे। ये ड्रेस प्रेगनेंट महिलाओं के लिए परफेक्ट आउटफिट है। बेबो की इस आउटफिट में स्पैगटी स्लीव्स और फ्रंट में स्मॉल वी कट नेकलाइन देखने को मिली। वहीं पीछे की ओर की बात करें तो इसे डीप कट शेप में रखा गया था। इस ड्रेस पर ओवरऑल ब्लैक ऐंड ग्रे कलर के ब्लर्ड पोल्का डॉट्स बने थे। वैसे पोलका डॉट्स पैटर्न इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में है। करीना ने इस ड्रेस के साथ गोल्डन कलर के फ्लैट्स पहने थे। वहीं उन्होंने नेकलाइन को हाईलाइट होने देने के लिए अपने बालों का स्लीक पोनी बना रखा था और काले चश्मे के साथ लुक को परफेक्ट फिनिश लुक दी थी। आपको बता दें कि इससे पहले भी करीना को वाइट ड्रेस में स्पॉट किया गया था। अपने जन्मदिन पर भी बेबो ने शूटिंग की थी, इस के लिए उन्होंने सफेद रंग की वाइड लेग पैंट्स और उसी से मैच करता कॉलर वाला ब्लाउज चुना था। इसके साथ बेबो ने फुटवेअर भी वाइट रंग के रखे थे। उन्होंने अपने बालों को स्लीक रखते हुए पीछे से पिन-अप किया था। इस सुपर स्टाइलिश लुक के साथ करीना ने जूलरी में सिर्फ गोल्ड हूप ईयररिंग्स पहने थे। 

 

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK