Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ धाम से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है जिसमें पायलट की सूझ बूझ से हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बच गया। टेक्निकल खराबी के चलते हेलीकॉप्टर की अचानक से इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। इस घटना का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार केदारनाथ धाम के हैलीपैड पर पहुंचने से ठीक पहले ही 100 मीटर की पहाड़ी पर क्रिस्टल एविएशन के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी है। हेलीकॉप्टर के पायलट की समझदारी की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया और हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत 6 लोगों की जान बच गई।
केदारनाथ धाम में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रही वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कुछ दिक्कत की वजह से हेलीकॉप्टर हवा में ही गोल गोल घूम रहा है और नीचे की तरफ बढ़ता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर में कुछ टेक्निकल खराबी के चलते पायलट को इमरजेंसी लैडिंग करवानी पड़ी। हेलीपैड पर खड़े लोग भी हवा में हेलीकॉप्टर के लहराते देख डर जाते हैं और जान बचाने के लिए भागते हुए नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि ये हादसा शुक्रवार की सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर हुआ था।
this really skips the beat 💔💗
a narrow escape visuals from #Kedarnath Helipad. #HelicopterCrash was just avoided and Heptor landed in low land away 😱🙏
#VedantAgarwal #AjayDevgn #AbhishekMalhan #heatwave #VodafoneIdea #Adani #sharemarket pic.twitter.com/8Ntx6llaC2
हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बचा, इसके बाद सभी यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। दिल दहला वाले इस हादसे के मंजर को वीडियो में देखकर ही मन में डर बैठ जा रहा है तो सोचिए हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों की क्या हालत हुई होगी। हालांकि पायलट की समझदारी की वजह से पायलट समेत 6 यात्रियों की जान बच गई। रुद्रप्रयाग के आपदा प्रबंधन अधिकारी नकी तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर सिरसी हेलीपैड से 5 यात्रियों को लेकर केदारनाथ धाम जा रहा था। इसी दौरान केंट्रेल एविएशन कंपनी के एक हेलीकॉप्टर में अचानक तकनीकी दिक्कत सामने आ गई। हादसे के बाद अब घटना की जांच DJCA की टीम ने शुरू कर दी है।
मौसम विभाग की तरफ से उत्तराखंड में मौसम को लेकर चेतावनी जारी किया है। प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि की आसंका जताई गई है। मौसम की खराबी की वजह से केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।