Kerala: केरल के त्रिशूर से कोझीकोड जा रही केएसआरटीसी की चलती बस में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। मिली जानकारी के अनुसार महिला की उम्र 37 साल की थी औऱ फिलहाल मां औऱ बच्चा दोनों सुरक्षित हैं। थिरुनावाया में मैनरो हाउस में लिजेश की पत्नी सेरिना बुधवार को अंगमाली से थोटिलपालम के लिए बस में यात्रा कर रही थी। महिला अपने पति के साथ सफर कर रही थी और इी दौरान उसके दर्द होने लगा। ड्राइवर ने बस को अस्पताल की तरफ गुमाया लेकिन इससे पहले ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।