केजीएफ स्टार यश अक्सर किसी न किसी वजह से सुखिर्यों में बने रहते हैं। उनके फैंस उनकी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर बेहद ही ध्यान से पढ़ते हैं। यश ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिल में अपनी खास जगह बनाई है। अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं और उनकी जमकर तारीफ की जा रही है। इस बार यश ने अपनी किसी फिल्म से नहीं बल्कि अपने जेस्चर से फैंस का दिल जीता है। आईए जानते हैं कि यश ने ऐसा क्या कि सोशल मीडिया पर उनकी इतनी तारीफ की जा रही है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर यश की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है। इसमें देखा जा सकता है कि सुपरस्टार अपनी पत्नी राधिका पंडित के साथ किसी लोकल स्ट्रीट दुकान पर कुछ खरीद रहे हैं। खबरों की मानें तो, यश अपनी पत्नी के लिए आइस कैंडी खरीद रहे हैं। ऐसा बेहद कम ही होता है कि आप किसी सुपरस्टार को जनरल स्टोर पर आम व्यक्ति की तरह सामान खरीदते हुए देखें। जनरल स्टोर पर खड़े यश की यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। यश के इस छोटे से कदम को देशभर के फैंस की सराहना मिल रही है। सोशल मीडिया पर यश के जमीन से जुड़े रहने की जमकर तारीफ की जा रही है।
ऐसा बताया जा रहा है कि हाल ही में यश चित्रापुर मथ पहुंचे थे। इस दौरान उनकी पत्नी राधिका भी साथ थी। एक्टर ने अपनी पत्नी को स्पेशल फील कराने के लिए एक लोकल दुकान से उनकी फेवरेट कैंडी लेने पहुंचे। इसी दौरान उनके एक फैन ने उन्हें कैप्चर किया और तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि यश दुकान के बाहर खड़े हुए हैं और वहीं उनकी पत्नी बाहर एक स्टूल पर बैठी हुई हैं। एक्टर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, यश आखिरी बार केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आए थे। यह फिल्म 2022 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने दुनियाभर में अच्छा बिजनेस किया था। अब यश अपनी अगली फिल्म ‘टॉक्सिक’ में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रहे हैं।