Kia EV6 Electric Car Price 2023 and Review : अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे हैं तो ये वीडियो आपके लिए है। Kia EV6 आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। Kia EV6 जो किआ की पहली फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी/क्रॉसओवर कार है। इस कार में आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह कार ईवी ओनली E-GMP प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इस कार को जब आप चलाएंगे तो आपको लगेगा कि आप कोई लग्जरी कार चला रहे हैं।
Kia EV6 एक मिडसाइज एसयूवी के बराबर है और अन्य कारों में काफी अलग दिखती है। इस कार का स्लोपिंग रूफलाइन और एसयूवी कूप जैसा रियर और फुल लेंथ टेल-लैम्प इस कार को काफी अलग लुक देता है। Kia EV6 की यूनिक डिजाइन के चलते ही लोगों को यह काफी आकर्षित लगती है। Kia EV6 कार के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video…