Kishkindha Kaandam on OTT : मलयालम सिनेमा ने पिछले कुछ सालों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। फिल्म छोटे बजट की होती हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर छपड़ फाड़ कमाई करती हैं। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ ही इन फिल्मों की कहानी ऐसी होती है कि जो दर्शकों के दिल में बस जाती है। साल 2024 में कई ऐसी मलयालम फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की। इन्हीं में से एक ‘किष्किंधा कांडम’ फिल्म है। फिल्म ने अपने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की है और यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
View this post on Instagram
इस फिल्म को देखकर आप अजय देवगन की दृश्यम का सस्पेंस भूल जाएंगे। ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ओणम के मौके पर रिलीज हुई ‘किष्किंधा कांडम’ ने अपने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई की। फिल्म में सिफ अली, अपर्णा बालामुरली और विजय राघव लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म को दिनजीत अय्याथन ने डायरेक्ट किया है वहीं इसे बाहुल रमेश ने लिखा है। आईएमडीबी के अनुसार, सात करोड़ में बनी ये फिल्म ने दुनियाभर में 75.6 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है।
किष्किंधा कांडम' सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद, यह फिल्म 19 नवंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। डिज्नी+हॉटस्टार ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ पोस्ट किया, "खोई हुई यादें. छिपे हुए रहस्य। किष्किंधा कांडम आपको आखिरी तक अनुमान लगाने पर मजबूर कर देगी।” फिल्म तमिल, हिंदी, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध होगी।