Shubhrata Prakash: भारतीय समाज में Mental Health संबंधी समस्या बढ़ती जा रही है। भारत में अभी भी इसे गंभीरता ने नहीं लिया जाता है। लेकिन Mental Health की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस अहम् विषय पर आईआरएस अधिकारी, लेखिका और मानसिक स्वास्थ्य अधिवक्ता Shubhrata Prakash ने खुल कर बात की। उन्होंने Surviving Depression, Anxiety Disorder and ADHD पर भी बात की।