क्या होता है Union Budget, कैसे बनता है? Union Budget हमारी Economy को कैसे प्रभावित करता है?

28 Jan, 2023

Finance Minister Nirmala Sitharaman 1 फरवरी को संसद में Union Budget 2023-24 पेश करेंगी। Union Budget 2023 पेश होने में कुछ दिन ही बाकी हैं। वहीं हर कोई बजट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हालांकि, बजट को ध्यान से सुनने के बावजूद कई बार उसे समझना खासा मुश्किल हो जाता है। दरअसल, बजट में बार-बार कुछ ऐसे शब्द आते हैं, जो खासे जटिल होते हैं। William O’Neil and Company के Head Equity Research, Mayuresh Joshi, ने Jagran Business के Market A-Z Show पर Union Budget बारे में विस्तार से बताया।

Tax Revenue : यह वह राशि है जो आपकी Income, Goods और Profit आदि से Tax के रूप में वसूली जाती है। Tax Revenue सरकार की आय का प्रमुख स्रोत है।

Direct Tax: जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, यह वह कर है जो सरकार सीधे वसूलती है। किसी व्यक्ति या संस्थान की आय पर जो टैक्स लगते हैं, वो Direct Tax की श्रेणी में आते हैं। इनमें Income Tax, Corporate Tax और Inheritance tax शामिल हैं।

Indirect Tax: यह ऐसा Tax है जो उपभोक्ता सीधे जमा नहीं करते, लेकिन आपसे सामानों और सेवाओं के लिए इस Tax को वसूला जाता है।

Fiscal Deficit: सरल और सीधे शब्दों में कहें तो यह सरकार के खर्च और कमाई के बीच का अंतर है। अगर खर्चे सरकार की कमाई से अधिक हो जाते हैं तो उसे Fiscal Deficit कहते हैं।

Revenue Deficit: सरकार हर साल अपने लिए कमाई का लक्ष्य तय करती है। अगर कमाई उम्मीद से कम होती है तो इसे Revenue Deficit कहते हैं।

Gross Domestic Product : बजट और अर्थव्यवस्था के लिहाज से GDP महत्वपूर्ण शब्द है। देश द्वारा एक वित्त वर्ष में कितने वैल्यू की गुड्स और सर्विस पैदा की गई उसे जीडीपी कहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अन्य टर्म को भी आसान शब्दों में समझाया है।

अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है! तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3aZkDuw

DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Free Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://bit.ly/3b1BKeX

साथ ही अगर आप शेयर मार्केट में निवेश व इससे जुड़े अन्य कोर्सेज के द्वारा पढ़ाई करना चाहते हैं तो 5paisa का Finschool आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां पर आपको शेयर मार्केट से जुड़े कई कोर्सेज प्रदान किये जाते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें Finschool by 5paisa- Website:- https://bit.ly/3KIqcv5

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK