Taxpayers को 5 लाख तक की आय पर छूट मिलती है। लेकिन, क्या सही मायने में ये छूट होती है या फिर Rebate? दरअसल, सरकार ने Income Tax के कुछ मामलों में Rebate के जरिए छूट दिया जाता हैं। ऐसे में Taxpayers को ये भ्रम है कि उन्हें सीधे तौर पर छूट यानी Tax Exemption मिल रही है। लेकिन, Rebate अलग कंपोनेंट है। ज्यादातर Taxpayers Tax Exemption, Tax Deduction और Tax Rebate में अंतर नहीं समझते। ये तीनों आपके Tax Liability को घटाने में मददगार है, लेकिन ये एक-दूसरे से भिन्न हैं।
आपको बता दें कि, Income Tax Act के Section 80C के under आपको National Saving Certificate, Public Provident Fund, Sukanya Samriddhi Yojana, ULIP, Home Loan पर Principal Payment इन सारी चीजों पर टैक्स में छूट मिलती है। ELSS यानी Equity Linked Saving Scheme जिसमें Invest करने पर आपको टैक्स में छूट मिलती है। इसमें आपको Provident Fund, Fixed Deposit, National Saving Certificate इन सब की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलता है। इस पर तीन साल का लॉक इन पीरियड भी होता है। अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं और टैक्स भी बचाना चाहते हैं तो ईएलएसएस आपके लिए एक बेहतर निवेश जरिया होगा। क्योंकि यह एक ऐसा Mutual fund है जिसमें 1.5 लाख तक के Investment पर टैक्स नहीं लगता।
यह भी जानना जरूरी है कि ये एक तरीके का Mutual Fund है जो कि बाजार जोखिमों के अधीन है। New Tax Regime के तहत 7 लाख तक की इनकम पर अब आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है। जो कि पहले 5 लाख थी। 80C में Covered Investment tools में Invest किए जाने वाले Amount पर ही टैक्स में छूट मिलती है and return पर उसमें भी Long Term and Short Term Capital gain के फॉर्म में टैक्स लगते हैं। Also if you want to start investment तो आज ही Download करें 5paisa App और शुरू करें अपने Investment की Journey.
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है। तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3O6j7FH. DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Free Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://bit.ly/3b1BKeX
Nifty Next 50: What is Junior Nifty? Is it Different From Nifty 50? Everything You ...
Business News: Diesel Demand Falls as EV Gains Momentum in India ...
Business News: Gensol Engineering Under SEBI Probe Over Misuse of Rs 262 Crore EV Loan ...
Mehul Choksi Arrested: Fugitive Diamond Merchant Held in Belgium Over PNB Loan Fraud ...