Option Trading एक ऐसा कॉन्ट्रेक्ट है जो आपको किसी खास तारीक को एक खास कीमत पर सिक्योरिटी को खरीदने या बेचने का अधिकार देती हैं लेकिन इसके दायित्व नहीं देता। सरल भाषा में समझे तो ऑप्शन एक कॉन्ट्रेक्ट है जो एक Underlying Asset से जुड़ा होता है, उदाहरण के लिए, एक स्टॉक या इंडेक्स। जब आप कोई ऑप्शन खरीदते हैं, तो आपके पास Underlying Asset को ट्रेड करने का अधिकार होता है, लेकिन आप इसके लिए बाध्य नहीं होते हैं।
ऑप्शन को ट्रेंड के आधार पर ट्रेड कर रहे है उसके अनुसार दो तरह के ऑप्शन कॉन्ट्रैक्ट होते है, Call option और Put option। Call option आपको एक निश्चित समय अवधि के भीतर Specified Value पर एक किसी भी स्टॉक या इंडेक्स को खरीदने का अधिकार देता है लेकिन दायित्व नहीं देता। यहाँ पर ऑप्शन खरीदने के लिए आपको एक राशि का भुगतान करना होता है जिसे आप प्रीमियम कहते है। Call option का प्रयोग करने की आखिरी तिथि को समाप्ति तिथि कहा जाता है। Put option एक पुट ऑप्शन कॉल ऑप्शन के विपरीत है। एक किसी भी स्टॉक या इंडेक्स खरीदने का अधिकार होने के बजाय, एक पुट ऑप्शन आपको इसे एक निर्धारित स्ट्राइक मूल्य पर बेचने का अधिकार देता है।
इसके साथ ही, ऑप्शन ट्रेडिंग की कीमतें दो चीजों पर आधारित होती हैं, Intrinsic Value और Time Value। इन दोनों वैल्यू के लिए शेयर मार्केट का गणित से अवगत होना ज़रूरी होता है। एक ऑप्शन का Intrinsic Value की गणना, स्ट्राइक मूल्य और स्टॉक या इंडेक्स की वर्तमान कीमत के बीच के अंतर के आधार पर होती है।
साथ ही, अगर बात ऑप्शन की हो तो ये कैलकुलेशन और मुश्किल हो जाती है। लेकिन अब आपको इन सबकी टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि आपके लिए 5paisa लाया है एक ऐसी सुविधा जिसमें आप अपने इस खास advisor के साथ कमाई की राह पर आगे बढ़ सकेंगे। खास बात ये है कि आपको इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं चुकाना होगा।
अगर आप भी बाजार में निवेश करना चाहते हैं, तो #5paisa एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां #investing न तो सिर्फ #easy पर #rewarding भी है! तो आज ही विजिट करें - https://bit.ly/3aZkDuw. DJ2100 - Coupon Code के साथ बनाइये अपना Free Demat Account 5paisa.com पर और पाएं ऑफर्स का लाभ. अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें https://bit.ly/3b1BKeX
साथ ही अगर आप शेयर मार्केट में निवेश व इससे जुड़े अन्य कोर्सेज के द्वारा पढ़ाई करना चाहते हैं तो 5paisa का Finschool आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। यहां पर आपको शेयर मार्केट से जुड़े कई कोर्सेज प्रदान किये जाते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए विजिट करें Finschool by 5paisa- Website:- https://bit.ly/3KIqcv5