Kota Hospital Tragedy Update : राजस्थान के कोटा का जेके लोन अस्पताल में 24 घंटों के अंदर 9 नवजात बच्चों की मौत हो गई। इस मामले पर अब राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है। शनिवार को बाल संरक्षण की टीम ने अस्पताल का दौरा किया। वहीं बीजेपी की 4 सदस्यीय टीम भी कोटा के इस अस्पताल पहुंची। वहीं बीजेपी की 4 सदस्यीय टीम का कांग्रेस ने विरोध किया। बीजेपी ने सरकार और अस्पताल सवाल उठाए हैं। वहीं अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एससी दुलारा ने जानकारी दी है कि, “3 बच्चे मृत लाए गए थे। तीन को जन्मजात बीमारी थी और तीन की मौत दिमाग में पानी भरने से हुई है।” अस्पताल के दावे की जांच के लिए अब जिला कलेक्टर ने जांच रिपोर्ट तलब की है।
वहीं इस मामले में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल खुद प्रशासनिक अधिकारियों से पूरे मामले की जांच करवा रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ने इस मामले पर चिंता व्यक्त की है। बता दें कि इससे पहले भी जेके लोन अस्पताल में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल भी दिसम्बर में 48 घंटों में 10 बच्चों की मौत हो गई थी। तब बीजेपी ने इस मामले पर सरकार को घेरे रखा था। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video….