Kundali Bhagya Completes 1000 Episode:
टेलीविजन जगत का फेमस शो कुंडली भाग्य ने अपने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। ज़ी टीवी के फेमस फिक्शन शो को दर्शकों से काफी सराहना और प्रशंसा मिली है। शो के मुख्य कलाकार धीरज धूपर उर्फ करण और श्रद्धा आर्या उर्फ प्रीता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खबर को अपने फैंस के साथ साझा किया है।
श्रद्धा ने लोकप्रिय गाना ‘Jaiye Aap Kahan Jayenge Ye Nazar Laut Ke Phir Aayegi' पर डांस करते हुए खुद का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसके साथ श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा 'मैं ये गाना अपनी टीम फैंर और सभी चाहने वाले लोगों को लिए शेयर कर रही हूं। हम लोगों ने आज 1000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। आज एक बार टीवी पर इतिहास रचा गया है। मेरी कास्ट ने इस दिन को देखने के लिए बहुत मेहनत की है। फैंस ने इस शो को बेशुमार प्यार दिया है। ये सब कुछ एकता कपूर की वजह से हुआ है। हम लोगों को इतना सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद...।'
वहीं, धीरज धूपर ने अपने फैंस के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं अगले 1000 एपिसोड की शूटिंग शुरू करने से पहले गणपति भगवान का आशीर्वाद लेना चाहता हूं। उम्मीद है कि हम अगले 1000 एपिसोड तक ऐसे ही लोगों को मनोरंजन करते रहें।'
Decoding The Astrological Chart Of Famous Celebs: Salman Khan, Diljit Dosanjh, Nita Ambani ...
Nita Ambani Horoscope Chart Analysis: Passionate Nature With Promising Luxury, And Fame ...
Diljit Dosanjh Kundali: Astro Vastu Expert decodes the astrological chart of the singer-actor ...
Salman Khan: जानिए सलमान खान की कुंडली में, खुल गया शादी का राज़ ...