Kuwait Building Fire: बुधवार को कुवैत की एक इमारत में आग लगने से भीषण हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 49 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जिनमें से 42 भारतीय हैं। भारत के अलावा इस घटना का शिकार होने वाले पाकिस्तान और नेपाल जैसे देशों के नागरिक थे। इसके अलावा लगभग 50 लोगों के घायल होने की खबर है और उनमें भी सबसे ज्यादा भारतीय ही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार की तरफ से विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्द्धन सिंह को कुवैत के लिए रवाना किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि घायलों को पांच सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।