Lalu Yadav Health Update: चारा घोटाले के मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव सजा काट रहे हैं। 21 जनवरी को अचानक उनकी तबियत खराब हो गई। मिली सूचना के अनुसार उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। शिकायत के बाद उन्हें डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तुरंत निगरानी में लिया फिर उनका इलाज शुरू किया। लालू यादव की तबियत के बारे में जानने के बाद रिम्स के अधीक्षक भी अस्पताल पहुंचे। वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी रिम्स पहुंच कर लालू की तबियत के बारे में बात की।
लालू यादव की तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही यूनिट इंचार्ज डॉ उमेश प्रसाद और डॉ डीके झा अपनी टीम के साथ इलाज के लिए पेइंग वार्ड पहुंचे। यहां उन्होंने लालू यादव की जांच की, तो उनका ऑक्सीजन लेवल कम था। खराब तबियत को देखते हुए लालू यादव की एक बार फिर से कोरोना की जांच की गई। बता दें कि इससे पहले लालू यादव की कोरोना की जांच की गई थी, जो की नेगेटिव आया था। अब जानकारी के मुताबिक आज उनका सीटी स्कैन किया जाएगा। इसके साथ ही कुछ और टेस्ट भी किए जाएंगे और सुनिश्चित किया जाएगा कि उनको किसी भी प्रकार की गंभीर समस्या न हो।
बता दें कि लालू यादव को किडनी की परेशानी है और इसके साथ ही हृदय संबंधी परेशानी, डायबिटीज और हाई ब्लड प्रैशर की समस्या भी है उनको।
Waqf Amendment Bill: वक्फ कानून के खिलाफ Supreme Court जाएगी RJD ...
Lalu Yadav Hospitalized: लालू यादव स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती ...
Tejashwi Yadav ने कहा, ‘चुनाव आयोग भाजपा का चीयरलीडर बन गया है, लोकतंत्र ...
Lalu Yadav ने Tejashwi Yadav को सौंपी RJD की कमान, कहा गिर जाएगी ...