Landslide in Uttarakhand: भारत में एक तरफ मानसून खुशियों की बहार लेकर आया था लेकिन अब इसके चलते कई खौफनाक तस्वीरें सामने आ रही हैं। मानसून के चलते देश के ज्यादातर प्रदेशों में लगातार बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते पहाड़ों पर भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल 200 के ज्यादा सड़कें भूस्खलन के चलते बंद की गई हैं। बुधवार सुबह 10 जुलाई को भी उत्तराखंड में चमोली के पातालगंगा इलाके से भूस्खलन का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ तौर पर पहाड़ के एक हिस्से को टूटकर गिरता हुआ देखा जा सकता है।
चमोली के पातालगंगा में हुए भूस्खलन के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना कितनी खौफनाक थी, गनीमत रही कि कोई इसकी चपेट में नहीं आया है। इस हादसे की वजह से बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद हो गया है। सड़क पर गिरे मलबे को हटाने का काम प्रसासन की तरफ से किया जा रहा है। बद्रीनाथ नेशनल हाईवे की सेवाएं बंद हो जाने की वजह से सड़क के दोनों तरफ लोग फंसे हुए हैं।
Scary visuals of Landslide near Badrinath National Highway from Joshimath, Uttarakhand. pic.twitter.com/ZMa5mm7zRV
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) July 10, 2024
Today's landslide video near Joshimath of Uttarakhand pic.twitter.com/90wfLnGonN
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) July 9, 2024
इन दिनों लोग पहड़ों पर घूमने बहुत जाने लगे हैं। लेकिन ऐसे मौसम में पहड़ों में ट्रैवल करना किसी खतरे से कम नहीं है। लगातार हो रही बरसात की वजह से जगह जगह लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं। तो ऐसे में अगर आप भी इस मौसम में पहड़ों पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार मौसम विभाग की रिपोर्ट देख कर जरूर जाएं और हो सके तो ऐसे मौसम में पहाड़ों पर घूमने जाने से पहेज करें।
न्यूज एजेंसी से पुलिस अधिकार ने बात करते हुए बताया कि ‘बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर पातालगंगा लंगसी सुरंग के पास भूस्खलन की वजह से सड़क बाधित हो गई है।’