Karva Chauth Mehndi Design: करवा चौथ हिन्दुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी यह त्योहार मनाया जाता है। इस शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ 4 November को मनाया जाएगा। बता दें यह व्रत सुबह सूर्योदय से पहले शुरू होकर रात में चंद्रमा दर्शन के बाद पूरा होता है। व्रत को खोलने का नियम चांद को अर्घ्य देने और दर्शन करने के बाद ही है। आपने देखा होगा कि करवा चौथ के तोड़ते समय छलनी की मदद से पहले चांद को फिर पति को देखती हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि छलनी से चांद को क्यों देखा जाता है? इस सवाल का जवाब हम आपको देने वाले हैँ। दरअसल, इसके पीछे एक कथा है। काफी समय पहले कि बात है एक साहूकार था। उसके 7 बेटे और एक बेटी थी। उसकी बेटी ने करवाचौथ के दिन अपने पति की लंभी आयु के लिए व्रत रखा। लेकिन भूख से हालत खराब होने लगी। तब उसके भाइयों ने उसे खाना खाने को बोल लेकिन बहन ने कहा कि उसने आज करवाचौथ का व्रत रखा है। वो खाना नहीं खा सकती है। भाइयों से जब बहन की हालत देखी नहीं गई तो उन्होंने ने उसका व्रत तोड़ने के लिए एक पेड़ की आड़ में छलनी के पीछे एक जलता हुआ दीपक रख दिया। फिर बहन को कहा कि चांद निकल आया है। उसने दीपक को चांद समझकर अपना व्रत तोड़ दिया। माना जाता है कि व्रत तोड़ने पर उसके पति की मुत्यु हो गई। क्यों उसने असली चांद को देखे बिना ही व्रत तोड़ लिया था। तभी ये परंपरा शुरू हो गई ताकि ऐसा छल किसी और शादीशुदा महिला के साथ ना सके।
करवा चौथ पूजा मुहूर्त
इस साल 04 नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। करवा चौथ व्रत कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सुबह 03 बजकर 24 मिनट पर शुरु हो रहा है। आपको बता दें करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त शाम में 1 घंटा 18 मिनट के लिए है । करवा चौथ के दिन यानि 04 नवंबर को शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक पूजा का मुहूर्त है । गुरुवार को चतुर्थी तिथि का समापन सुबह 05 बजकर 14 मिनट पर होगा। करवा चौथ व्रत खोलने का मुहूर्त रात 8 बजकर 17 मिनट पर चांद दिखने के बाद होगा।
करवा चौथ के मौके पर महिलाएं हाथों में मेहंदी (Mehndi) भी लगाती हैं। बता दें सुहागन महिलाओं के लिए 16 श्रृंगार का बहुत ही महत्व होता है और वे इस दिन दुल्हन की तरह सजती हैं। इस श्रृंगार में सबसे महत्वपूर्ण होती है मेहंदी (Mehndi), इसके बिना तो सारा श्रृंगार ही अधूरा रह जाता है। इस साल जो महिलाएं व्रत रखने वाली है वो अपनी तैयारियों में जुट चुकी हैं, करवा चौथ से पहले वे अपने पति के नाम की मेहंदी हाथ में लगवाएंगी।
वैसे करवा चौथ की खास बात ये है कि यह व्रत शादीशुदा महिलाओं के अलावा लड़कियां भी रखती हैं, जिनकी शादी तय हो चुकी होती है। अगर आप भी करवा चौथ पर मेहंदी लगवाने का सोच रही हैं तो ये डिजाइंस आपके हैं। हम इस लेख में आपके लिए लेकर आए हैं कई सुंदर मेहंदी डिजाइन, जो आपके करवा चौथ में चार चांद लगा देंगे। ये सभी मेहेंदी डिजाइन लेटेस्ट और ट्रेंडिंग हैं।
Karva Chauth Dresses: इस फेस्टिव सीजन इन करलफुल साड़ियों को करें अपने कलेक्शन में शामिल
DeepVeer Wedding Anniversary: न्यूली वेड कपल की तरह लग रहे हैं रणवीर-दीपिका, देखें वीडियो
Celebs Spotted: आलिया से लेकर परिणीति तक, ये सेलेब्स एयरपोर्ट लुक में क्यूट और सिंपल दिखें
दीपिका पादुकोण से लेकर जैकलीन फर्नांडिस तक, देखिए बॉलीवुड सेलेब्स का बेस्ट एयरपोर्ट लुक
DIY: इन 3 अनोखे टिप्स व ट्रिक्स से घर पर ही सिल्वर ज्वैलरी साफ करें
World Chocolate Day 2019: घर पर ही बनाएं चॉकलेट स्क्रब और फेस पैक, पाएं दमकती हुई त्वचा
Happy Birthday Nushrat Bharucha: परफ्यूम के बारे में नुशरत भरूचा से जानिए ये जरूरी बातें
अगर स्किन को रखना है हेल्दी तो यूज़ करें हनी और दही का फेस मास्क
Beauty Tips: डार्क सर्कल और आंखो की सूजन को ग्रीन टी से ऐसे करें दूर
दीपिका पादुकोण ब्राइडल लुक: आकृति कोचर से दीपिका पादुकोण जैसा साउथ इंडियन ब्राइडल मेकअप करना सीखें
बालों की समस्या से हैं परेशान तो शमा सिकंदर से जाने कैसे रखें अपने बालों का ख्याल