Noida Viral Video: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा शहर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आजकल भूख लगने पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना आम बात है लेकिन इस आसान से काम में भी कई बार ऐसी दिक्कतें खड़ी हो जाती है जिनके बारे में हम सोच भी नहीं सकते। ऐसा ही कुछ हुआ नोएडा में रह रहे अमन बीरेंद्र जयसवाल के साथ। उन्होंने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया और खाने को डिलिवर करने की जिम्मेदारी ओला डिलिवरी बॉय को मिली। लेकिन ऑर्डर किया गया खाना उनके पास पहुंचा ही नहीं।
नोएडा में रहने वाले अमन बीरेंद्र जयसवाल ने ऑनलाइन खाना ऑर्डर किया था। लंबे समय तक इंतजार करने के बाद भी उनके पास ऑर्डर डिलीवर नहीं किया गया। अमन का दावा है कि पहले ऑर्डर डिलीवर कने के लिए डिलिवरी बॉय ने उनसे 10 रुपये ज्यादा मांगे। पहले उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया लेकिन बाद में वो 10 रुपये ज्यादा देने के लिए मान गए। लेकिन इसके बाद भी लंबे संय तक इंतजार करने के बावजूद डिलिवरी बॉय ने उनका खाना नहीं पहुंचाया।
इसके बाद जब कस्टमर अमन डिलिवरी बॉय को ढूंडने निकले तो उन्होंने देखा कि डिलिवरी बॉय मजे से बाइक पर बैठकर उनका खाना खा रहा है। उन्होंने जब डिलिवरी बॉय को टोका तो वह उनसे ही बहस करने लगता है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अमन बीरेंद्र जयसवाल ने इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें पूरे घटनाक्रम को देखा जा सकता है। अमन डिलिवरी बॉय से कहते हैं कि ‘ये तो मेरे फ्रेंच फ्राइज हैं।’ जवाब में बाइक पर बैठा शख्स कहता है, ‘हां तो करते रहो, जो करना है तुम्हे।’ इस पर अमन भड़कते हुए कहते हैं, ‘ये मेरे ऑर्डर हैं।’ जवाब मिलता है, ‘तो क्या करूं।’