पिछले दो सालों में सभी ने वर्क फ्रॉम होम करना शुरू किया, लेकिन महिलाएं तो सदियों से वर्क फ्रॉम होम और होम फ्रॉम वर्क करती आ रही हैं। महिलाओं के लिए एक साथ घर और ऑफिस के काम को संभालना आसान नहीं है, कई तरह की बाधाएं और कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके बावजूद भी महिलाएं अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करती हैं | Dainik Jagran के सौजन्य से विश्व के सबसे बड़ा प्रोफेशनल नेटवर्क LinkedIn ने महिलाओं के लिए कार्यस्थल पर फ्लेक्सिबिलिटी लाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है, जिसके तहत आपको उन चार महिलाओं की कहानियों से रूबरू करवाया जाएगा, जिन्होंने चार दीवारों को तोड़कर, चार लोग क्या कहेंगे ये ना सोचकर, बस फ्लेक्सिबिलिटी को अपना मूलमंत्र बनाकर आगे बढ़ते रहने का फैसला किया. #RokeNaRuke
ढेरों कामकाजी महिलाओं ने वर्कप्लेस फ्लेक्सिबिलिटी की वजह से अपनी जिन्दगी को आसान बनाया। अगर आपके पास भी ऐसी कोई कहानी है, तो #RokeNaRuke के साथ शेयर कीजिए या यहां शेयर कीजिए -https://bit.ly/3w6qtT2