LEO 2 : साउथ फिल्म निर्देशक लोकेश कनगराज इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। ऐसे में दर्शकों इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। 'कुली' की शूटिंग जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। इसी बीच लोकेश कनगराज ने अपनी फिल्म 'लियो' के सीक्वल को लेकर भी बात की है। उन्होंने 'लियो 2' बनाने की इच्छा जताई है और साथ ही में फिल्म का शीर्षक क्या होगा, उससे भी पर्दा उठाया।
लोकेश कनगराज ने लियो पार्ट 2 बनाने को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने पहले साउथ अभिनेता विजय थलापति के साथ 'लियो' बनाई थी। फिल्म 'लियो' ने दुनियाभर में 600 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। लेकिन अब विजय फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेकर राजनीति की दुनिया में उतर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने निर्देशक एच विनोत के साथ अपनी आखिरी फिल्म ‘थलापति 69” का ऐलान किया था। इसके बाद विजय फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने वाले हैं। ऐसे में लोकेश कनगराज ने कहा कि अगर भविष्य में मौका मिलता है तो वह विजय के साथ लियो 2 बनाएंगे और इसका नाम पार्तिबन' रखेंगे। लेकिन विजय के फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास के बाद इस बात की संभावना कम है कि वह लियो 2 में काम करें। वहीं, लोकेश की 'कुली' फिल्म की बात करें तो इसमें रजनीकांत के साथ श्रुति हासन, सत्यराज, सौबिन शाहिर और महेंद्रन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। 'कुली' फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है।
'थलापति 69' फिल्म को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि इसमें बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल भी होने वाले हैं। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इस बारे में अपडेट दिया था। हालांकि फिल्म में उनका क्या रोल होगा, इस बारे् में खुलासा नहीं किया गया है। केवीएन प्रोडक्शन ने हाल में एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें बॉबी देओल का फेस रिवील किया गया। इस पोस्टर के कैप्शन लिखा- हम बहुत खुश और एक्साइटेड हैं अनाउंस करते हुए कि बॉबी देओल ने थलापति 69 की कास्ट जॉइन कर ली है।
Upcoming South Indian Movies : ‘गेम चेंजर’ से लेकर ‘सालार पार्ट-2’ तक, साल ...
Coolie : रजनीकांत की फिल्म में आमिर खान की एंट्री, इस दिन से ...
Amitabh Bachchan Undergoes Angioplasty Surgery in Mumbai, A Look At His Previous Injuries ...
Rahul Gandhi at Anand Vihar Railway Station: दिल्ली में राहुल गांधी का दिखा ...