Loksabha Election 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज चल रही है। हर तरफ नेता अपनी सीट बचाने के लिए प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपने पुराने साथी तेजस्वी पर हमला करते हुए कहा जब वह साथ थे तो गड़बड़ करते थे। इसलिए उनको हटा दिए। वर्ष 2005 से पूर्व की सरकार का जिक्र करते मुख्यमंत्री ने कहा कि उस वक्त शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकाल पाते थे। 2008 से 2020 तक आठ लाख लोगों को नौकरी हमने दी है। 2020 के बाद पांच लाख लोगों को रोजगार दिया गया।