Los Angeles Olympics 2028 : पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है। वहीं, अब लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 की तैयारी जोरों पर है। 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक में क्रिकेट का तड़का लगाने वाला है। जी हां, इस बार ओलंपिक में 5 नए खेलों को शामिल किया गया है और इनमें सबसे ज्यादा चर्चा क्रिकेट को लेकर हो रही है। फुटबॉल के बाद दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल अब ओलंपिक का हिस्सा बनने जा रहा है। 128 साल के बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOA) के इस निर्णय की सराहना कर चुके हैं। क्रिकेट के अलावा स्क्वैश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल को भी ओलंपिक में शामिल किया गया है।
क्रिकेट की ओलंपिक में 128 साल बाद वापसी हो रही है। इससे पहले साल 1900 में पेरिस ओलंपिक में पहली बार क्रिकेट खेला गया था। इस दौरान 4 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें ग्रेट ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड और बेल्जियम का नाम शामिल था। हालांकि, नीदरलैंड और बेल्जियम की टीम ने मैच शुरू होने से पहले अपना नाम वापस ले लिया था। जिसके कारण फ्रांस और ब्रिटेन के बीच गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में ब्रिटेन ने फ्रांस को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।
क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने को लेकर पिछले साल 16 अक्टूबर को मुंबई में आईओसी की बैठक भी हुई थी। ऐसा माना जा रहा है कि ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने से इसकी लोकप्रियता में काफी इजाफा होगा। उम्मीद की जा रही है कि अगले ओलंपिक के क्रिकेट मुकाबले न्यूयॉर्क में करवाए जा सकते हैं। इस साल यहां टी20 विश्व कप की आंशिक मेजबानी भी की गई थी।
ओलंपिक में मुक्केबाजी के भविष्य को लेकर अलग-अलग तरह की अटकलें लगाई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मुक्केबाजी को ओलंपिक से हटाया जा सकता है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ के साथ अनबन की बातें सामने आई हैं।