Maharana Pratap Jayanti Wishes:
भारत में हर वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को महाराणा प्रताप जयंती मनाया जाता है। इस तीथि के मुताबिक 12 जून को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाएगी। इतिहास के पन्नों में महाराणा प्रताप का नाम बहादुरी, वीरता और साहस के लिए दर्ज है। उनका जन्म 9 मई साल 1540 में हुआ था। महाराणा प्रताप के पिता का नाम उदय सिंह द्वितीय था। माता का नाम जयवंता बाई था। इस साल महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती मनाई जाएगी। इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों को यहां दिए कुछ प्यार भरे मैसेज से शुभकामनाएं दे सकते हैं।
जिसकी तलवार 🗡की छनक से
अकबर का दिल💗 घबराता था,
वो अजर अमर, वो शूरवीर
वो महाराणा कहलाता था 🙏
वीर शिरोमणि,
राष्ट्रीय गौरव,
महान शूरवीर
मेवाड़-मुकुट
महाराणा प्रताप जी की
जयंति पर शत् शत् नमन् 🙏
जब-जब तेरी तलवार उठी, तो दुश्मन टोली डोल गयी।
फीकी पड़ी दहाड़ शेर की, जब-जब तुने हुंकार भरी॥
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं
झुके नही वह मुगलोँ से,अनुबंधों को ठुकरा डाला
मातृ भूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामनाएं
चेतक पर चढ़ जिसने, भाला से दुश्मन संघारे थे…
मातृ भूमि के खातिर , जंगल में कई साल गुजारे थे…
Happy Maharana Pratap Jayanti
भारत माँ का वीर सपूत, हर हिदुस्तानी को प्यारा हे…
कुँअर प्रताप जी के चरणों में, सत सत नमन हमारा हे…
महाराणा प्रताप जयंती की शुभकामना
हर मां कि ये ख्वाहिश है, कि एक प्रताप वो भी पैदा करे।
देख के उसकी शक्ती को, हर दुशमन उससे डरा करे॥
Wish you a Very Happy Maharana Pratap Jayanti
Maharana Pratap Jayanti 2024: जानिए महाराणा प्रताप के जीवन, हल्दीघाटी युद्ध और महत्व ...
Maharana Pratap Jayanti 2022- 'हरे घास री रोटी ' पढ़िये संपूर्ण ...
Naagin fame Sharad Malhotra to return on TV with Star Plus show Vidrohi, Watch Promo ...
Maharana Pratap Biography: Know his birth, early life, major battles, military career, and death ...