Maharashtra Politics: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने संयुक्त प्रेसवार्ता की। इस दौरान अजित पवार और एकनाथ शिंदे पर ऐसा तंज कसा, जिसे सुनकर हर कोई हंस पड़ा और सीएम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दरअसल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। एकनाथ शिंदे ने कहा कि विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है। सरकार नई है, फिर भी टीम पुरानी ही है। सिर्फ हम दोनों (शिंदे और फडणवीस) की कुर्सियों की अदला-बदली हुई है। हालांकि, अजीत दादा की जगह फिक्स है। इस पर अजीत पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का हाथ पकड़ा और एकनाथ शिंदे की तरफ देखकर बोले- अब आप अपनी कुर्सी फिक्स नहीं रख पाए, तो इसमें मैं क्या करूं? इस पर सभी लोग हंसने लगे।