Maharashtra Viral News:देशभर में बकरीद का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है तो वहीं इसी बीच महाराष्ट्र से एक चौंकाने वाला मामला भी सामने आया है। नवी मुंबई में एक बकरे के शरीर पर राम लिखा था और बकरीद के मौके पर बेचा जाना था। आपको बता दें बकरीद के मौके पर बकरे की बली दी जाती है। लेकिन इससे पहले कि कुछ हो पाता मामले पर हिंदू संगठनों की नजर पड़ी और उन्होंने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। विरोध होने की वजह से नवी मुंबई पुलिस जागी और दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। आइए समझते हैं पूरा मांजरा क्या है।
नवी मुंबई के सीबीडी इलाके में एक बकरे के ऊपर अंग्रेजी में राम लिखकर बेचा जा रहा था। इस तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई तो अब बवाल मचना तो तय था। हिंदू संगठनों ने पुलिस थाने के बाहर इसको लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया जिसके बाद पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आई। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने दुकान सील की और मालिक सहित तीन लोगों को दुकान से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें तीनों आरोपियों की पहचान भी हो चुकी है, मोहम्मद शफी शेख, साजिद शफी शेख और कुय्याम के रूप में हुई है। उनपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा- 295 (ए) और धारा 34 के तहत और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने नफ़रत में इस पर राम लिख दिया
काटने और खाने की तैयारी थी
राम नाम की महिमा देखिए
सिर्फ़ राम लिखा होने के कारण ये पशु आज जीवित है
वो नफ़रत की दुकान बंद है और इस पशु को मारने की नीयत रखने वाला पुलिस गिरफ़्त में हैं
जय श्री राम pic.twitter.com/nArez0J5yJ
मामले के तूल पकड़ने के साथ ही इस मुद्दे पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी। इसी कड़ी में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने बकरे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा “उन्होंने नफ़रत में इस पर राम लिख दिया, काटने और खाने की तैयारी थी। राम नाम की महिमा देखिए, सिर्फ राम लिखा होने के कारण ये पशु आज जीवित है। वो नफ़रत की दुकान बंद है और इस पशु को मारने की नीयत रखने वाला पुलिस गिरफ़्त में हैं। जय श्री राम”
Viral Video: विदेशियों ने गोलगप्पे खाकर दिए मज़ेदार रिएक्शन, सोशल मिडिया पर वायरल ...
Ambedkar Jayanti 2025: मंच पर साथ दिखे CM Rekha Gupta और Rahul Gandhi ...
Imran Masood On Waqf: वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा ...
Mother of 3 Children, Changes Her Religion To Marry A 17-Yr Student In Amroha, UP ...