Mahavatar First Look : एक्टर विक्की कौशल इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में कर रहे हैं और यही वजह है कि वो डायरेक्टर्स की पहली पसंद बने हुए हैं। एक्टर के पास इस समय कई बड़े बटज की फिल्में हैं। विक्की कौशल जल्द ही संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। इसके बाद विक्की कोशल के हाथ एक और बड़ी फिल्म लग गई है। दरअसल, उनकी नई फिल्म ‘महावतार’ का ऐलान हो गया है। इस फिल्म से एक्टर फास्ट लुक सामने चुका है, जिसमें विक्की कौशल को पहचानना काफी मुश्किल है। यह एक माइथोलॉजिकल फिल्म है, जिसमें वो भगवान परशुराम के किरदार में दिखेंगे।