Mahindra XUV400 Review : महिंद्रा ने आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिस एसयूवी XUV400 को लॉन्च कर दिया है। इस कार को दो वेरिएंट्स - ईसी प्रो और ईएल प्रो में उपलब्ध कराया गया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से 17.49 लाख रुपये है। नई महिंद्रा एक्सयूवी400 में बिल्कुल नया डुअल टोन इंटीरियर देखने को मिलता है। इसके साथ ही इसमें मॉडर्न डिजाइन वाला डैशबोर्ड भी दिया गया है। इतना ही इसमें 10.25 इंच के नए टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।
नई एसयूवी XUV400 में Adrenox कनेक्टेड कार सिस्टम समेत कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें डुअल जोन ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल और वायरलेस चार्जर भी शामिल है। आपको बता दें कि नई एसयूवी XUV400 प्रो रेंज की बुकिंग 12 जनवरी से शुरू हो चुकी है और एक फरवरी से इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। नई एसयूवी XUV400 प्रो के बारे में और अधिक जानने के लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं।