सप्ताह का आखिरी दिन हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण व खास होता है। इस दिन को हम अपने परिवार को दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताना चाहते हैं। साथ ही Sunday के दिन की शुरूआत भी हम सभी थोड़ी देर से ही करते हैं। ऐसे में इस खास दिन की शुरूआत के लिए एक अच्छे ब्रंच से अच्छा क्या ही होगा। Crowne Plaza Mayur Vihar इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपके लिए लेकर आया है खास स्पेशल Sunday Brunch।
डिलीशियस फूड व शानदार ऐम्बियंस के साथ Crowne Plaza के स्पेशल Sunday Brunch में आप एक शानदार एक्सपीरियंस भी प्राप्त करते हैं। छुट्टी का अच्छे से बिताया हुआ दिन आपके पूरे सप्ताह को शानदार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। ऐसे में अगर आप भी अपने Sunday को खास बनाना चाहते हैं तो Crowne Plaza Mayur Vihar का स्पेशल Sunday Brunch आपके लिए एक शानदार विकल्प है।