Makeup Tips : आप हैवी मेकअप करें या लाइट मेकअप जरूरी ये है कि आप उसे किस तरह करते हैं। आपका मेकअप तब तक पूरा नहीं हो सकता है जब तक आप अपने चीक्स पर ब्लश अप्लाई ना करें। ये ब्लश ही जो आपको फ्रेश और ग्लोइंग लुक देता है। साथ ही चीकबोन्स का इल्यूजन देता है। लेकिन ब्लश लगाने का मतलब यह नहीं कि आप इसे बस ब्रश में लेकर अपने गालों पर घुमा लें। सही तरह से ब्लश अप्लाई करना जरूरी है। अक्सर देखा जाता है कि महिलाएं क्रीम ब्लश और पाउडर ब्लश को लेकर काफी कन्फयूज हो जाती है। इनमें से कौनसा उनकी Skin के लिए बेहतर है। इन Video में हम आपको बताने वाले हैं कि क्रीम ब्लश और पाउडर ब्लश के बीच क्या अंतर है और कौन सा ब्ल्श आपके लिए बेहतर होगा
सबसे पहले बात करते हैं पाउडर ब्लश कि इसकी सबसे अच्छी बात है उसका पिगमेंट। पाउडर ब्लश आपके आपके चीक्स को ग्लोइंग लुक देने के साथ बेहतरीन कलर भी देता है। अगर आप इंटेंस और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो पाउडर ब्लश एक अच्छा आईडिया साबित हो सकता है। मैच्योर स्किन वाली महिलाएं जिन्हें फाइन लाइन्स और रिंकल्स हैं वो भी पाउडर ब्लश अप्लाई कर सकती हैं। वहीं देखा जाता है कि कई महिलाओं को लाइट मेकअप पंसद होता है। साथ ही नेचुरली ग्लोइंग चाहती हैं तो क्रीम ब्लश अप्लाई करें। क्रीम ब्लश का टेक्सचर लाइटवेट होता है। जिसकी वजह से आपकी स्किन पर नेचुरल लुक आता है। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…