Onam Festival 2020: Malaika Arora- Amrita Arora ने मनाया ओणम, केले के पत्ते पर खाया खाना- Watch Video

31 Aug, 2020

Onam Festival 2020: ओणम का त्योहार (Onam Festival) केरल समेत देश और दुनिया भर में रहने वाले मलयाली लोगों के बीच बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है. मलयालम नववर्ष चिंगम महीने की शुरुआत के साथ इसे मनाते हैं. दस दिनों तक चलने वाला यह उत्सव इस साल 22 अगस्त से शुरू हो चुका है और दो सितंबर तक जारी रहेगा. ओणम की मुख्य पूजा सोमवार यानि आज की जा रही है. इसी बीच मलाइका अरोड़ा अपने फैमिली के साथ ओणम (Onam) सेलिब्रेट करती नजर आई। दरअसल, मलाइका और अमृता 5 महीनों के बाद अपनी मां से मिलीं., जिसके बाद पूरी फैमिली ने एक साथ ओणम त्योहार का आनंद लिया। इस त्योहार के मौके पर मलाइका अरोड़ा की मां ने बहुत ही स्वादिष्ट पकवान बनाए। मलाइका ने इन लजीज पकवानों की तस्वीरें शेयर करते लिए लिखा है, 'हमारा टेबल सज गया है और फाइनली 5 महीने के बाद हम अपने पैरंट्स के घर पर ओनम के शुभ मौके पर इकट्टे हुए हैं। ओणम साद्या के लिए आपका शुक्रिया मां।' खाने की पूरी लिस्ट मलाइका की मां ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इस दौरान अमृता अरोड़ा ने ब्लू सूट पहना था वहीं मलाइका का ब्लू प्रिंट वाला क्रीम सूट बेहद खूबसूरत लगा। अब आपको बताते हैं कि ओणम मनाते क्यों हैं। पौराणिक कथा के अनुसार, केरल में राजा महाबली के समृद्ध और खुशहाल राजकाल की याद में ही यह उत्सव 10 दिनों तक चलता है.  माना जाता है कि ओणम की शुरुआत करीब एक हजार साल पहले हुई थी. उत्सव से जुड़े 800वीं शताब्दी के अभिलेख भी मिले हैं. कहा जाता है कि उस समय यह त्योहार पूरे एक महीने मनाया जाता था. यह त्योहार फसलों की कटाई से जुड़ा हुआ है. इस त्योहार की कथा भी विष्णु जी के वामन अवतार से जुड़ी है. मान्यता है कि साल में एक बार पाताल लोक से राजा बलि अपनी प्रजा से मिलने धरती लोक पर आते हैं. इस दिन वामन अवतार और राजा बलि की पूजा के साथ उनका स्वागत किया जाता है.  जिसकी खुशी में यह त्योहार बहुत ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है. वहीं इस पर्व का खेती से भी गहरा संबंध रहा है. इस दिन को किसान नई फसल उगने की खुशी में भी मनाते हैं.

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK