Parliament Session: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में अव्यवस्था या अशांति फैलाने को लेकर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘‘वे सदन में व्यवधान पैदा करते रहते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’’ मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा, ‘‘सभी सदस्यों को नियमों के अनुसार बोलना चाहिए और जब कोई सदस्य कुछ कहता है, तो हर बार दूसरा सदस्य बीच में टोक देता है। वे सदन में व्यवधान पैदा करते रहते हैं।’’ इस खबर के बारे में अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...