PM Modi के सामने 'जय श्री राम' का नारा लगाने पर भड़कीं Mamata Banerjee, भाषण देने से किया इनकार – Watch Video

24 Jan, 2021

पश्चिम बंगाल  में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसे लेकर बीजेपी और और तृणमूल कांग्रेस के बीच जारी सियासी लड़ाई खुलकर सामने आ गई। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी की नाराजगी एक बार फिर सामने आई है। दरअसल, ममता बनर्जी जैसे ही वह संबोधन के लिए खड़ी हुईं तो जय श्री राम के नारे गूंजने लगे। क्रम में मौजूद कुछ भाजपा समर्थक 'जय श्री राम' के नारे लगने पर ममता बनर्जी भड़क गईं और मच से ही नारे लगाने वालों को डांट लगी दी।

ममता बनर्जी ने कहा, "मैं तो पीएम मोदी जी और कल्चर मिनिस्ट्री की आभारी हूं कि आप लोगों ने कोलकाता में कार्यक्रम रखा। लेकिन, किसी को आमंत्रित करके उसको बेइज्जत करना यह आपको शोभा नहीं देता है। मैं फिर आप लोगों को कहूंगी, इसके विरोध में मैं कुछ नहीं बोल रही हूं। जय हिंद, जय बांगला।" ममता बनर्जी ने इसके बाद माइक रख दिया। हालांकि आयोजकों ने लोगों को शांत करने का असफल प्रयास भी किया। ममता के इस विरोध पर अब अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। नुसरत जहा ने अपने ट्वीट में लिखा," राम का नाम गले लगाके बोले ना कि गला दबाके। स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सरकारी समारोह में राजनीतिक और धार्मिक नारेबाजी की सख्ती से आलोचना करती हूं।" इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए सामने देखिए ये Video…

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK